अभिनेता अमोल पालेकर भारत की ऑस्कर जूरी के अध्यक्ष नियुक्त-(25-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 25, 2015
भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता अमोल पालेकर को अगस्त 2015 में भारत की ऑस्कर जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पालेकर की अध्यक्षता वाली जूरी 88 वें अकादमी अवॉर्ड की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्मों की सूची के लिए देश की अधिकारिक प्रविष्टि का चयन करेगी. पालेकर 17 सदस्यीय जूरी की अगुवाई करेंगे.
विदित हो कि पालेकर की फिल्म 'पहेली' को वर्ष 2005 में अकादमी पुरस्कार के लिए अधिकारिक प्रविष्टि मिली थी. अभिनेता को वर्ष 1970 की दशक में आई 'रजनीगंधा', 'एक छोटी सी बात', 'चितचोर', 'गोलमाल' और 'घरौंदा' जैसी फिल्मों में मध्यवर्ग का चरित्र चित्रण करने के लिए जाना जाता है. 88वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन लॉस एंजेलि‍स में 28 फरवरी 2016 को किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment