डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के स्मारक स्थल की भूमि का प्रारंभिक सर्वेक्षण शुरु-(14-AUG-2015) C.A

| Friday, August 14, 2015
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और राज्य सरकार के अधिकारियों के एक दल ने 12 अगस्त 2015 को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का स्मारक बनाने के फैसले के क्रम में पेइकरूंबु की 1.84 एकड़ भूमि का प्रारंभिक सर्वेक्षण किया.
डॉ. कलाम के नाम पर स्मारक का निर्माण करने का निर्णय पूर्व राष्ट्रपति के परिवार और लोगों की मांग पर किया गया. स्मारक के अंतर्गत एक पुस्तकालय, संग्रहालय और ध्यान केंद्र भी शामिल होगा.
गौरतलब है कि डा. कलाम का 27 जुलाई 2015 को शिलांग में निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर का तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित पेइकरूंबु में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ 30 जुलाई 2015 को अंतिम संस्कार कर दिया गया.

0 comments:

Post a Comment