डॉलर के मुकाबले रुपया दो वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा-(19-AUG-2015) C.A

| Wednesday, August 19, 2015
भारतीय आयातकों और सरकारी बैंकों की सतत डॉलर (अमेरिकी) मांग के बीच रुपया 17 अगस्त 2015 को डॉलर के मुकाबले रुपया दो वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 31 पैसे की गिरावट के साथ 65.31 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गया.
विदेशों में डॉलर में तेजी के साथ साथ कमजोर घरेलू शेयर बाजार के बीच बेहतर डॉलर मांग के कारण अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 65.12 रुपया प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान यह निरंतर गिरता हुआ 65.36 रुपये प्रति डॉलर के नए निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में 31 पैसे अथवा 0.48 फीसदी की गिरावट दर्शाता 65.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

विदित हो कि चीन द्वारा युआन के अवमूल्यन के मद्देनजर बेहद उतार-चढ़ाव भरे वैश्विक मुद्रा बाजार के बीच सुस्त व्यापार आंकड़ें से भी प्रभावित हुआ. इसके अलावा स्थानीय शेयरों में बिकवाली का ताजा दौर होने के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव बढ़ गया.

0 comments:

Post a Comment