हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल मैच की मेजबानी हेतु रायपुर चयनित-(21-AUG-2015) C.A

| Friday, August 21, 2015
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने 18 अगस्त 2015 को यह घोषणा की कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) के फाइनल मैच की मेजबानी करेगा.

27 नवम्बर से 6 दिसम्बर 2015 तक आयोजित किये जाने वाले एचडब्ल्यूएल के फाइनल मुकाबले के लिए रायपुर को पहली बार चुना गया है. 

तीस हज़ार दर्शक क्षमता वाले रायपुर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता में आठ देशों की टीमें भाग लेंगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, जर्मनी, बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, अर्जेंटीना, मेजबान भारत और कनाडा की टीमें शामिल हैं.

हॉकी वर्ल्ड लीग में भाग लेने वाली टीमें रियो ओलिंपिक के लिए भी क्वालीफाई करेंगी.

वर्ष 2014 में एचडब्ल्यूएल फाइनल का आयोजन नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हुआ था जिसमें नीदरलैंड्स ने खिताब जीता था. 

विदित हो कि यह रायपुर में आयोजित की जाने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी.

0 comments:

Post a Comment