रवि कुमार ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता-(18-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 18, 2015
भारतीय पहलवान रवि कुमार ने ब्राजील के सल्वाडोर डे बाहिया में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 55 किलोग्राम वर्ग में 17 अगस्त 2015 को रजत पदक हासिल किया. इससे पहले प्रविंद्र चीमा ने 14 वर्ष पहले वर्ष 2001 में जूनियर विश्व कुश्ती में रजत पदक जीता था.
विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में अजरबैजान के माहिर अमिरास्लानोव ने रवि को 10-0 से हराया. रवि ने विश्व चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में अमेरिका के स्टीवन मिकिक को 12-8 से, क्वार्टर फाइनल में कनाडा के सैमुएल जागास को 9-5 और सेमीफाइनल में मंगोलिया के जानाबाजार जंदानबुड को 9-8 से हराया था.
जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप ब्राजील के सल्वाडोर डे बाहिया शहर में 11-16 अगस्त 2015 के बीच आयोजित हुई थी. जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के आठ सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था.

0 comments:

Post a Comment