अनिर्बान लाहिड़ी पीजीए चैंपियनशिप में 5वां स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने-(18-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 18, 2015
अनिर्बान लाहिड़ी ने 16 अगस्त 2015 को पीजीए चैंपियनशिप में 5वां स्थान हासिल किया. वे यह कीर्तिमान स्थापित करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. इससे पहले जीव मिल्खा सिंह नौंवें स्थान पर रह चुके हैं.

प्रतिष्ठित पीजीए चैंपियनशिप में वे संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे. लाहिड़ी ने आखिरी दौर में 68 का स्कोर किया. पहले तीन दौर में उनका स्कोर 70-67-70 रहा जबकि कुल स्कोर 13 अंडर 275 था.

ऑस्ट्रेलिया के जैसन डे टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर रहे. 27 वर्षीय डे के करियर का यह पहला मेजर चैंपियनशिप खिताब है. उन्होंने 20 अंडर पार 268  के साथ खिताब प्राप्त किया.

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी चौथे दिन 13 अंडर स्कोर बनाकर अमेरिका के ब्रूक्स कोएपका के साथ संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर रहे.

वे किसी भी मेजर टूर्नामेंट में 5वें स्थान पर पहुंचने वाले पहले भारतीय जबकि यी यांग के बाद दूसरे एशियाई गोल्फर बन गए हैं.

0 comments:

Post a Comment