भारत सरकार के रेल मंत्रालय और स्लोवाक गणराज्य के परिवहन, निर्माण एवं क्षेत्रीय विकास मंत्रालय ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए 12 अगस्त 2015 को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. रेलवे बोर्ड के सचिव गंगा राम अग्रवाल और स्लोवाक गणराज्य के राजदूत जि़ग्मंड बर्टोक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
सहमति पत्र में संभावित सहयोग वाले निम्नलिखित क्षेत्रों का उल्लेख किया गया:
• बुनियादी ढांचे का निर्माण एवं प्रबंधन - स्टेशन विकास एवं वर्कशॉप का आधुनिकीकरण
• यात्रियों की सुविधाओं के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकिया
• रेल के डिब्बे व इंजन (रोलिंग स्टॉंक) का आधुनिकीकरण
• सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम का आधुनिकीकरण
• दोनों ही पक्षों के बीच आपसी सहमति वाला ऐसा कोई भी क्षेत्र जो इस एमओयू के क्षेत्र में आता हो
उपर्युक्त एमओयू 2 वर्षों की अवधि के लिए वैध है और अगले 2 वर्षों के लिए इसका नवीकरण स्वत: ही हो जाएगा.
• बुनियादी ढांचे का निर्माण एवं प्रबंधन - स्टेशन विकास एवं वर्कशॉप का आधुनिकीकरण
• यात्रियों की सुविधाओं के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकिया
• रेल के डिब्बे व इंजन (रोलिंग स्टॉंक) का आधुनिकीकरण
• सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम का आधुनिकीकरण
• दोनों ही पक्षों के बीच आपसी सहमति वाला ऐसा कोई भी क्षेत्र जो इस एमओयू के क्षेत्र में आता हो
उपर्युक्त एमओयू 2 वर्षों की अवधि के लिए वैध है और अगले 2 वर्षों के लिए इसका नवीकरण स्वत: ही हो जाएगा.
0 comments:
Post a Comment