भारत ने श्रीलंका को उसके देश में 5 साल बाद हराया-(25-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 25, 2015
भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में 24 अगस्त 2015 श्रीलंका को 278 रन से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम को श्रीलंका की धरती पर 5 साल बाद और पी सारा ओवल मैदान पर लगातार दूसरी बार जीत मिली.
उपरोक्त जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. आखिरी मैच 28 अगस्त 2015 से खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर वह मैच जीत जाती है तो वह श्रीलंका में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाएगी. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट में यह पहली जीत मिली.
कुल 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम दूसरी इनिंग में आर. अश्विन (5 विकेट) की जादुई बॉलिंग के सामने टिक नहीं सकी और आखिरी दिन लंच के ठीक बाद 134 रन पर ऑल आउट हो गई. मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहली इनिंग में लोकेश राहुल (108) की शानदार सेन्चुरी की बदौलत 393 रन बनाए, जबकि दूसरी इनिंग में अजिंक्य रहाणे (126) की सेन्चुरी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए. वहीं, श्रीलंकाई टीम ने पहली इनिंग में 306 और दूसरी इनिंग में 134 रन बनाए. पहली इनिंग में सेन्चुरी लगाने वाले लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच रहे.
विदित हो कि अगस्त 2010 में भारत ने श्रीलंका को इसी मैदान पर 5 विकेट से हराया था.

0 comments:

Post a Comment