वर्ष 2015 की भारत-अमेरिका साइबर वार्ता 11 एवं 12 अगस्त 2015 को वाशिंगटन, डीसी स्थित यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट में संपन्न हुई. वार्ता का उद्देश्य वैश्विक साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रसार करना है.
इस सरकारी साइबर वार्ता में यूएस साइबर सुरक्षा सलाहकार तथा राष्ट्रपति के विशेष सहयोगी माइकल डेनियल तथा भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार अरविन्द गुप्ता शामिल हुए.
वार्ता का निष्कर्ष
भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका साइबर सुरक्षा पर आपसी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं.
प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न साइबर खतरों जैसे जानकारी साझा करने, साइबर अपराध, साइबर प्रबंधन तथा भारत निर्माण के तहत साइबर सुरक्षा मुहैया कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
इस सरकारी साइबर वार्ता में यूएस साइबर सुरक्षा सलाहकार तथा राष्ट्रपति के विशेष सहयोगी माइकल डेनियल तथा भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार अरविन्द गुप्ता शामिल हुए.
वार्ता का निष्कर्ष
भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका साइबर सुरक्षा पर आपसी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं.
प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न साइबर खतरों जैसे जानकारी साझा करने, साइबर अपराध, साइबर प्रबंधन तथा भारत निर्माण के तहत साइबर सुरक्षा मुहैया कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने साइबर सुरक्षा की दृष्टि से साइबर सुरक्षा क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा अनुसंधान और विकास, साइबर अपराध ने निपटने के तरीकों, अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं इंटरनेट गवर्नेंस पर विस्तार से चर्चा की.
इसके अतिरिक्त साइबर सुरक्षा तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था से संबंधित प्राइवेट सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गयी. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट एंटनी ब्लिंकेन तथा घरेलू सुरक्षा तथा आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर राष्ट्रपति के सहयोगी लीसा मोनेको से मुलाकात की.
दोनों देशों ने अगली वार्ता दिल्ली में वर्ष 2016 में आयोजित करने का निर्णय लिया.
0 comments:
Post a Comment