द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए भारत और सेशेल्स ने पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए-(28-AUG-2015) C.A

| Friday, August 28, 2015
26 अगस्त 2015 को नई दिल्ली में भारत और सेशेल्स ने दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार के लिए पांच समझौतों/ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया. इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेशल्स के राष्ट्रपति जेम्स माइकल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
समझौतों/ ज्ञापनों की सूची 
हवाई सेवा समझौता. 
एक डोर्नियर समुद्री विमान उपलब्ध कराने हेतु समझौता. 
कर के मामलों में सूचना के आदान प्रदान हेतु समझौता. 
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और सेशल्स एग्रीकल्चर एजेंसी के बीच कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता. 
भारत और सेशल्स के बीच ब्लू इकोनॉमी के क्षेत्र में सहयोग की रूपरेखा पर प्रोटोकॉल.

0 comments:

Post a Comment