उसेन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता-(29-AUG-2015) C.A

| Saturday, August 29, 2015
जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने 27 अगस्त 2015 को बीजिंग में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 में 200 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. बोल्ट ने 19.55 सेकंड में यह रेस पूरी की, जबकि अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने 19.74 सेकेंड में यह रेस पूरी की.
इससे पहले बोल्ट ने 23 अगस्त 2015 को 9.79 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक जीता था.
उसैन बोल्ट और उनके रिकॉर्ड
छह ओलंपिक स्वर्ण पदक: उसैन बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 की तीन स्पर्धाओं (100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर) में जीते थे.
दस विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक: उसैन बोल्ट ने वर्ष 2009 में बर्लिन में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर, वर्ष 2011 में डेगू में 200 मीटर और 4x100 मीटर और वर्ष 2013 में मॉस्को में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर और वर्ष 2015 में बीजिंग में 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे.
राष्ट्रमंडल खेलों में एक स्वर्ण पदक: 4x100 मीटर स्पर्धा में ग्लासगो 2014 में जीता था.
उसेन बोल्ट के नाम 9.88 सेकंड में 100 मीटर और 19.19 सेकंड में 200 मीटर दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड है.
विदित हो कि जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने लंदन में वर्ष 2017 में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास लेने की घोषणा की.

0 comments:

Post a Comment