वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वर्ष 2015-16 के लिए भारत का जीडीपी अनुमान घटाया-(19-AUG-2015) C.A

| Wednesday, August 19, 2015
वैश्विक रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने वर्ष 2015-16 के लिए भारत की सकल घरेलु उत्पाद विकास (जीडीपी ग्रोथ) अनुमान अगस्त 2015 में 7.5 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया. मूडीज द्वारा इसका कारण भारत में निवर्तमान मॉनसून सीजन में उम्मीद से कम बारिश का होना बताया गया है.
विदित हो कि मूडीज ने वर्ष 2015-16 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान व्यक्त करने के साथ ही आगे आने वाले खतरों से आगाह किया है. इन खतरों में सरकारी सुधार योजना में होने वाली देरी भी शामिल है. इसके साथ ही मूडीज का ये भी मानना है कि सुधार की रफ्तार तेज होने पर आर्थिक हालात बेहतर होंगे.

0 comments:

Post a Comment