सेरेना विलियम्स ने सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट 2015 का महिला एकल खिताब जीता-(25-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 25, 2015
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला एकल के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को लगातार सेटों में 6-3, 7-6 (7-5) से हराकर 23 अगस्त 2015 को सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. सेरेना का यह दूसरा सिनसिनाटी खिताब और करियर का 69वां एकल खिताब था. सेरेना ने इससे पहले वर्ष 2014 में सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
सेरेना ने महिला एकल के सेमीफाइनल में एलिना स्वितोलीना को 6-4, 6-3, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने सर्बिया की येलेना यांकोविक को 6-1, 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था.
महिला युगल वर्ग
सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2015 के महिला युगल वर्ग का खिताब चीनी ताइपे की चान हाओ-चिंग और चान युंग जान की जोड़ी ने जीता. चान हाओ-चिंग और चान युंग जान की जोड़ी ने फाइनल में केसी डेल्लाक्वा और यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को 7-5, 6-4 से पराजित किया.

सिनसिनाटी मास्टर्स के बारे में

सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 1899 में की गई. यह संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट में से एक है, जो प्रतिवर्ष सिनसिनाटी, ओहियो में आयोजित किया जाता है. यह यूएस ओपन टूर्नामेंट के बाद अमेरिका में दूसरी सबसे बड़ी ग्रीष्मकालीन टेनिस प्रतियोगिता है.

0 comments:

Post a Comment