हाउसिंग डॉटकॉम ने बेंगलुरु आधारित कंपनी होमबाय 360 का अधिग्रहण किया-(17-AUG-2015) C.A

| Monday, August 17, 2015
मुंबई आधारित रियल एस्टेट लिस्टिंग पोर्टल हाउसिंग डॉटकॉम ने 16 अगस्त 2015 को बेंगलुरु आधारित कंपनी होमबाय 360 का 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया.

इस समझौते से हाउसिंग डॉटकॉम भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में अधिक कुशलता ने कार्य कर सकेगा. इससे उपभोक्ताओं को संपत्ति की कीमतों के कम होने से भी लाभ मिलेगा. इस अधिग्रहण से हाउसिंग डॉटकॉम एकमात्र ऐसी कंपनी होगी जिसके तहत एक सीआरएम कंपनी भी कार्यरत है.

होमबाय 360

यह क्लाउड आधारित कार्यकारी प्रबंधन मंच है जिससे डेवेलपर्स, एजेंट तथा खरीददार सुविधा प्राप्त करते हैं.

यह ग्राहक संबंधों के प्रबंधन पर नज़र रखने, उनकी बिक्री के संचालन में तथा अचल संपत्ति की बिक्री में सहयोगी भूमिका निभाता है.

हाउसिंग डॉटकॉम

हाउसिंग डॉटकॉम भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के 12 छात्रों द्वारा वर्ष 2012 में स्थापित रियल एस्टेट सर्च पोर्टल है.

इस पोर्टल द्वारा प्रॉपर्टी की भौगोलिक दशा, कमरों की संख्या एवं विभिन्न अन्य सुविधाओं के आधार पर खोज की जा सकती है. वर्तमान समय में कंपनी के साथ 40 से अधिक शहरों में 6000 ब्रोकर कार्य कर रहे हैं.

0 comments:

Post a Comment