इंग्लैंड के फुटबाल क्लब वेस्ट हैम की महिला फुटबाल टीम का भारतीय फुटबॉलर अदिति चौहान के साथ करार-(19-AUG-2015) C.A

| Wednesday, August 19, 2015
इंग्लैंड के फुटबाल क्लब वेस्ट हैम की महिला फुटबाल टीम ने भारत की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाली फुटबॉलर अदिति चौहान के साथ करार किया. अदिति इंग्लैंड के शीर्ष फुटबाल क्लब से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर हैं.
वेस्ट हैम वूमंस प्रीमियर लीग सदर्न डिविजन के फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) का हिस्सा है. 22 वर्षीय अदिती ने दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया. इसके बाद आगे की पढ़ाई इंग्लैंड के लाफबॉरो यूनिवर्सिटी से की और यूनिवर्सिटी की महिला फुटबॉल टीम के लिए भी खेलती रहीं.
अदिति ने मलेशिया में एएफसी क्वालीफायर्स के लिए अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी किया. अदिति वर्ष 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा रही.
वेस्ट हैम महिला फुटबाल टीम इस समय इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में तीसरी श्रेणी के फुटबाल एसोसिएशन (एफए) महिला प्रीमियर लीग साउदर्न डिविजन में खेल रही है. वेस्ट हैम की सीनियर पुरुष टीम इंग्लैंड के शीर्ष लीग टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का नियमित हिस्सा है.

0 comments:

Post a Comment