स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने 13 अगस्त 2015 को यूईएफए सुपर कप फुटबॉल का खिताब जीत लिया. बार्सिलोना ने तबिलिसी, जॉर्जिया में सेविला फुटबॉल क्लब को अतिरिक्त समय में 5-4 से हराया.
बार्सिलोना की ओर से मैसी ने 2 गोल किए. मैसी को यूएफा सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. अतिरिक्त समय में बार्सिलोना के लिए प्रेडो रॉड्रिग्ज ने विजयी गोल किया.
यूईएफए सुपर कप
यूईएफए सुपर कप एक वार्षिक फुटबॉल मैच है जो दो मुख्य यूरोपीय क्लब प्रतियोगिताओं, यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूईएफए यूरोपा लीग के विजेता चैंपियन के बीच खेला जाता है. इस टूर्नामेंट में-
यूईएफए सुपर कप एक वार्षिक फुटबॉल मैच है जो दो मुख्य यूरोपीय क्लब प्रतियोगिताओं, यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूईएफए यूरोपा लीग के विजेता चैंपियन के बीच खेला जाता है. इस टूर्नामेंट में-
- बार्सिलोना फुटबॉल क्लब चैंपियंस लीग विजेता रहा था.
- सेविला फुटबॉल क्लब यूरोपा लीग विजेता रहा था.
पिछले पांच यूईएफए सुपर कप विजेता
वर्ष 2015 बार्सिलोना
वर्ष 2014 रियल मैड्रिड एफसी
वर्ष 2013 बेयर्न म्यूनिख
वर्ष 2012 एटलेटिको मैड्रिड
वर्ष 2011 बार्सिलोना
वर्ष 2015 बार्सिलोना
वर्ष 2014 रियल मैड्रिड एफसी
वर्ष 2013 बेयर्न म्यूनिख
वर्ष 2012 एटलेटिको मैड्रिड
वर्ष 2011 बार्सिलोना
0 comments:
Post a Comment