जनगणना 2011: केंद्र सरकार ने धर्म आधारित जनगणना के आंकड़े जारी किये-(28-AUG-2015) C.A

| Friday, August 28, 2015
केंद्र सरकार ने 25 अगस्त 2015 को धर्म आधारित जनगणना के आंकड़े जारी किये. केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए धर्म आधारित जनगणना के आंकड़े, राष्ट्रीय जनगणना 2011 के आधार पर तैयार किये गए.
केंद्र सरकार द्वारा जारी धर्म आधारित जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, हिन्दुओं की संख्या मंह जहां 0.7 प्रतिशत कमी हुई है, वहीं मुस्लिमों की जनसंख्या 0.8 प्रतिशत बढ़ी है. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2011 में देश की कुल आबादी 1 अरब 21 करोड़ है. देश की कुल आबादी में हिंदुओं व अन्य संप्रदायों की हिस्सेदारी में जहां गिरावट आई है, वहीं मुस्लिमों की जनसंख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. 2001-2011 के बीच देश की कुल आबादी 17.7 फीसदी बढ़ कर 121.09 करोड़ हो गई.

धर्म आधारित जनगणना से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    हिंदुओं की कुल आबादी 96.63 करोड़ यानी 79.8 फीसदी.
•    मुस्लिमों की कुल आबादी 17.22 करोड़ यानी 14.2 फीसदी.
•    ईसाइयों की कुल आबादी 2.78 करोड़ यानी 2.3 फीसदी. 
•    सिखों की कुल आबादी 2.08 करोड़ यानी 1.7 फीसदी.
•    बौद्धों की कुल आबादी 84 लाख यानी 0.7 फीसदी.
•    जैनों की कुल आबादी 45 लाख यानी 0.4 फीसदी.
विदित हो कि धर्म आध‍रित जनगणना-2011 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में हिंदू और मुसलमानों के बाद सिख समुदाय की जनसंख्या तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या है. जबकि वृद्धि‍ दर के लिहाज से यह 8.4 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर है.

0 comments:

Post a Comment