एसबीआई ने मोबाइल वैलट एप्प ‘एसबीआई बडी’ का शुभारम्भ किया-(19-AUG-2015) C.A

| Wednesday, August 19, 2015
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 18 अगस्त 2015 को एक्सेंचर और मास्टरकार्ड के सहयोग एक मोबाइल वैलट का शुभारम्भ किया है इस एप्प को ‘एसबीआई बडी’ नाम दिया गया है. 
इस एप्प का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्य वित्त मंत्री जयंत सिन्हा और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव हसमुख अधिया द्वारा शुरू संयुक्त रूप से किया गया.
‘एसबीआई बडी’ एप्प की सेवा का लाभ लेने के लिए इसे स्मार्ट फोन में गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा.
 
एसबीआई बडी एप्प की विशेषताएं

• यह एप्प असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषा में उपलब्ध है.
• इस एप्प के मध्यम से पैसे का हस्तांतरण करना भी संभव है.
• यह एप्प प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज की सुविधा भी प्रदान करेगा.
• एसबीआई बडी के माध्यम से बिजली और गैस के बिलों का भुगतान करना भी संभव होगा.
• इसके अतिरिक्त मूवी टिकट, फ्लाईट और होटलों को बुकिंग भी इस एप्प के द्वारा संभव है.

0 comments:

Post a Comment