यूट्यूब एवं विस्लिंग वूड्स इंटरनेशनल का यूट्यूब स्पेस स्थापित करने हेतु गठबंधन-(21-AUG-2015) C.A

| Friday, August 21, 2015
गूगल के विडियो शेयरिंग पोर्टल यूट्यूब ने 19 अगस्त 2015 को विस्लिंग वूड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यू डब्ल्यूआई) के साथ मुंबई में ‘यूट्यूब स्पेस’ आरंभ करने हेतु समझौता किया. यह समझौता यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने हेतु सहयोग और उत्पादन सुविधा प्रदान करेगा. 

2015 के अंत में खुलने वाले ‘यूट्यूब स्पेस मुंबई’ द्वारा यूट्यूब पर विडियो बनाने वाले लोग तथा छात्र डब्ल्यूडब्ल्यूआई के कार्यकर्ता विडियो निर्माण तथा सहयोगी कार्यशैली द्वारा बेहतर निर्माण कर सकेंगे.

यूट्यूब तथा विस्लिंग वूड्स इंटरनेशनल भारतीय फिल्म निर्माताओं को अत्याधुनिक तकनीक से अवगत कराएंगे.

‘यूट्यूब स्पेस मुंबई’ यूट्यूब द्वारा आरंभ की गयी सातवीं ईकाई है. इसके समानांतर टोक्यो, लॉस एंजिलिस, लंदन, न्यूयॉर्क, ब्राज़ील एवं बर्लिन में भी ऑफिस आरंभ किये गए हैं. इसे इस प्रकार विकसित किया गया है जिससे विडियो बनाने वाले इसकी सत्यता बरकरार रख सकें.

विस्लिंग वूड्स इंटरनेशनल

विस्लिंग वूड्स इंटरनेशनल फिल्म, संचार एवं मीडिया आर्ट्स संस्थान है जिसका स्वामित्व बॉलीवुड निर्देशक सुभाष घई के पास है. इसका प्रचार एवं प्रसार मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.

इसका प्राइमरी कैंपस मुंबई के फिल्मसिटी में स्थित है.

0 comments:

Post a Comment