करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर अगस्त 2015-एक पंक्ति में-(31-AUG-2015) C.A

| Monday, August 31, 2015
यहां पर भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई है.
• वर्ष 2015 में स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स का आयोजन स्थल- लॉस एंजलिस

• 7 अगस्त को मनाया जाने वाला दिवस - राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
• वर्ष 2015 की रेनफोरेस्ट चैलेंज प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाड़ी हैं - टान इंग जो

• वह शख्सियत जिनके सम्मान में तमिलनाडु सरकार ने युवा पुरस्कार की शुरुआत की- डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम

• 30 जुलाई 2015 को विश्व भर में मनाया जाने वाला दिवस - मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस

• जिस स्थान पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा राफ्टिंग शिविरों को अनुमति देने से इनकार किया गया  – ऋषिकेश 

• लॉस एंजेलिस में वर्ष 2015 में आयोजित किये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय खेल - स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 

• वह तारीख जिस दिन राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाने की घोषणा की गयी - 7 अगस्त
• टान इंग जो ने किस प्रतियोगिता में ख़िताब हासिल किया - रेनफ़ॉरेस्ट चैलेंज

• डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के सम्मान में तमिलनाडु सरकार द्वारा आरंभ किया गया पुरस्कार - युवा पुरस्कार

• अन्तरराष्ट्रीय मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस मनाये जाने की तारीख - 30 जुलाई

• ऋषिकेश में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा प्रतिबंधित क्रीड़ा का नाम – रिवर राफ्टिंग

• छ्ठी सीनियर आर्ट जिमनास्टिक एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले भारतीय खिलाड़ी - दीपा कर्माकर

• वह आतंकवादी जिसकी मृत्यु पर अफगानिस्तान में शोक शोक समारोहों पर प्रतिबंध लगाया गया - मुल्ला उमर

• भारती एयरटेल द्वारा जिस भुगतान उद्यम का अधिग्रहण किया गया - वाईटीएस सोल्यूशन्स 

• गीत ‘यू आर माई वर्ल्ड’ की गायिका, जिनका हाल ही में निधन हो गया - सिला ब्लैक

• भारतीय बास्केटबॉल टीम ने जिस देश को हराकर 3X3 दक्षिण एशिया प्रतियोगिता जीती– श्रीलंका 

• दीपा कर्माकर द्वारा जिस खेल में एशियन खेलों का कांस्य पदक प्राप्त किया गया - छ्ठी सीनियर आर्ट जिमनास्टिक एशियन चैंपियनशिप 

• मुल्ला उमर की मृत्यु पर जिस देश में शोक सभाओं पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया – अफगानिस्तान

• मोबाइल भुगतान उद्यम वाईटीएस सोल्यूशन्स का इस कंपनी द्वारा अधिग्रहण किया गया - भारती एयरटेल 

• ब्रिटिश गायिका सिला ब्लैक द्वारा गाया गया प्रसिद्ध गीत - यू आर माई वर्ल्ड

• वह खेल जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर दक्षिण एशिया प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक प्राप्त किया – बास्केटबॉल

• वर्ष 1975 के आपातकाल के पीड़ितों को सम्मानित किये जाने की तिधि - 15 अगस्त 2015  

• इस राज्य सरकार ने वर्ष 1975 के पीड़ितों को 15 अगस्त 2015 को सम्मानित किया – हरियाणा सरकार

• स्क्वाड्रन लीडर जॉन लेस्ली मुनरो जो इस युद्ध में भाग लेने के कारण प्रसिद्ध थे – द्वितीय विश्व युद्ध

• डमबस्टर्स बॉम्बिंग ऑपरेशन में भाग लेने वाले स्क्वाड्रन लीडर जिनका 4 अगस्त 2015 को न्यूज़ीलैंड में निधन हो गया - जॉन लेस्ली मुनरो

• वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण ने सहायक कोच का पद ग्रहण करने की सिफारिश की - रानी रामपाल

• इस खेल से जुड़ी रानी रामपाल को भारतीय खेल प्राधिकरण ने सहायक कोच का पद ग्रहण करने की सिफारिश की – हॉकी

• इस तकनीक की सहायता से अगस्त 2015 में पुडुचेरी स्थित चिन्ना कालापेट मतस्य स्थल पानी शुद्ध किया गया – शेफ्रोल

• यह भारतीय फिल्म फेस्टिवल 'बुसान फिल्म फेस्टिवल' के लिए चयनित की गयी – बजरंगी भाईजान

• फिल्म बजरंगी भाईजान को इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने हेतु चयनित किया गया - बुसान फिल्म फेस्टिवल

• इस राज्य ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया– महाराष्ट्र

• महाराष्ट्र सरकार ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर कितना करने का निर्णय लिया – 60

• इन्हें 1 अगस्त 2015 को भारतीय मानक ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया - अलका पांडा

• भारतीय प्राधिकरण जिसने दो बहु-राष्ट्रीय कंपनियों के साथ दो अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्ताक्षर किये - सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज़

• मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी जिसने जापान आधारित ओर्गेनो कॉर्प के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने हेतु समझौता किया - पोल्यूटेक लिमिटेड

• वह फैशन डिज़ाइनर जिनका मैनहैटन स्थित न्यूयॉर्क-प्रेस्बेटेरियन हॉस्पिटल में निधन हो गया - आर्नोल्ड स्कासी

• जुलाई 2015 को भारत और इस अन्तरराष्ट्रीय संस्था के मध्य वार्ता प्रस्ताव लंबित कर दिया गया - यूरोपीय संघ 

• इन्हें ई-कॉमर्स पोर्टल स्नैपडील का इंजीनियरिंग उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है - अमित्वा घोष 

• यह कंपनी भारतीय बाज़ार में प्रवेश करते हुए प्रेक्टो में 90 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ उतरेगी – टेंसेंट 

• दिल्ली सरकार द्वारा उर्दू अकादमी के पुनर्गठन में उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये व्यक्ति का नाम - डॉ मजीद देओबंदी

• भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें श्रीलंका तथा मालदीव में संयुक्त राज्य अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया - अतुल केशप
• फोर्ब्स द्वारा अगस्त 2015 में जारी अरबपतियों की सूची में पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ - बिल गेट्स

• इस खिलाड़ी ने एशेज़ के दौरान 15 रन देकर 8 विकेट प्राप्त किये - स्टुअर्ट ब्रॉड

• अमित्वा घोष को इस ई-कॉमर्स पोर्टल का इंजीनियरिंग उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया – स्नैपडील

• इस कंपनी में 90 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा के साथ टेंसेंट भारतीय बाज़ार में प्रवेश कर रही है – प्रेक्टो

• दिल्ली सरकार द्वारा डॉ मजीद देओबंदी को इस अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया - उर्दू अकादमी 

• अतुल केशप श्रीलंका तथा मालदीव में इस देश के राजदूत के रूप में नियुक्त किये गये - संयुक्त राज्य अमेरिका 

• बिल गेट्स को फ़ोर्ब्स द्वारा इस क्षेत्र के अरबपतियों की सूची में पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ – टेक्नोलॉजी

• स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस प्रतियोगिता के दौरान 15 रन देकर 8 विकेट प्राप्त किये – एशेज़ 

• स्वच्छ भारत अभियान रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने वाला भारतीय छात्र – मैसूर

• भेल ने इस स्थान पर अगस्त 2015 को थर्मल पावर स्टेशन का शुभारम्भ किया – विंध्यांचल

• वह भारतीय मंत्री जिन्हें पसिफ़िक एरिया ट्रेवल राइटर्स एसोसिएशन (पटवा) अवार्ड से सम्मानित किया गया - डी परुलेकर

• वह भारतीय वैज्ञानिक जिन्हें जर्मनी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ़ द मेरिट’ से सम्मानित किया गया - राघवेंद्र गडगकर

• भारतीय वैज्ञानिक राघवेंद्र गडगकर को जर्मनी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया - क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ़ द मेरिट 

• अरविन्द केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई हेतु इस केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक की - उमा भारती

• अरविन्द केजरीवाल तथा उमा भारती ने इस कारण बैठक की - यमुना नदी की सफाई हेतु
• सिंगापुर ने 9 अगस्त 2015 को स्वतंत्रता दिवस के कितने वर्ष पूरे किये – 50 वर्ष

• भारत को अगस्त 2015 में दक्षिण कोरिया में संपन्न युवा शतरंज प्रतियोगिता में प्राप्त हुए पदकों की संख्या – 17

• गूगल इंक द्वारा आरम्भ की गयी अपनी नई मूल कंपनी का नाम - अल्फाबेट इंक 

• भारतीय टीम के वह वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी जिन्हें 9 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया – गुरबाज सिंह

• बिहार में डिजिटल साक्षरता हेतु आरंभ किया गया मोबाइल एप्प – दिशा

• विश्वभर में 10 अगस्त 2015 को मनाया जाने वाला दिवस - बायो-फ्यूल दिवस

• दिल्ली सरकार द्वारा इस घोटाले की जांच के लिए स्वतंत्र आयोग का गठन करने का निर्णय लिया गया - सीएनजी फिटनेस घोटाला

• इस राज्य सरकार ने सीएनजी फिटनेस घोटाले की जांच के लिए स्वतंत्र आयोग गठित करने का निर्णय लिया – दिल्ली

• वह कंपनी जिसके खिलाफ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज करके 640 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गयी – नेस्ले

• यह राशि नेस्ले इंडिया के खिलाफ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज करके मांगी गयी – 640 करोड़ रूपए

• इस भारतीय स्नूकर खिलाड़ी ने कराची में विश्व-6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की - पंकज आडवाणी

• पंकज आडवाणी ने इस स्थान पर खेले गये विश्व-6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की – कराची 

• ग़ज़ल से संबंधित वह पुरस्कार जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संशोधन के लिए मंजूरी प्रदान की गयी - बेगम अख्तर पुरस्कार 

• इस राज्य द्वारा बेगम अख्तर पुरस्कार में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गयी - उत्तर प्रदेश 

• इस अपराध के कारण इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन ने 28 एथेलीटो को निलंबित किया – डोपिंग

• इस देश के प्रधानमंत्री ने 12 अगस्त 2015 को एक निजी टेलीविजन चैनल पर एक लाइव प्रोग्राम के दौरान इस्तीफे की घोषणा की – लीबिया 

• लीबिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने टीवी पर इस्तीफे की घोषणा की - अब्दुल्ला अल-थिनी
• वह राज्य जिसने अगस्त 2015 को सूखे के संकट से निपटने हेतु मंत्रिमंडलीय उप-पैनल गठित किया – महाराष्ट्र

• वह व्यक्ति जिसे भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ (जीएफआई) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया - सुधाकर शेट्टी 

• वह देश जिसके साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेस सेटर कोष स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी - संयुक्त राज्य अमेरिका

• संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष जिन्होंने भारत की स्थायी सदस्यता हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों का रुख स्पष्ट किया – सैम कुटेसा

• 11 एवं 12 अगस्त 2015 को वर्ष 2015 की भारत-अमेरिका साइबर वार्ता आयोजित करने वाला शहर – वाशिंगटन

• वह लेखक जिन्हें भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 2015 से आरम्भ पहले ज्ञानगरिमा मानद अलंकरण पुरस्कार के लिए चुना गया - शमीम हनफी

0 comments:

Post a Comment