बर्कशायर हैथवे ने 10 अगस्त 2015 को लगभग 37.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर में प्रिसिजन कास्टपार्ट (PCC) के अधिग्रहण की घोषणा की.
बर्कशायर हैथवे ने नकदी में पीसीसी के प्रति शेयर के लिए 235 डॉलर का भुगतान किया. 37.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण में पीसीसी की सभी देनदारियां भी सम्मिलित हैं. बर्कशायर हैथवे द्वारा किया गया यह अधिग्रहण उसके द्वारा किए गए बड़े अधिग्रहणों में से एक है.
पीसीसी विश्व की प्रमुख धातु उत्पादक कंपनी है. इसके द्वारा बनाये गये उत्पादों का प्रयोग वायुयान एवं गैस टर्बाइन के निर्माण में किया जाता है.
0 comments:
Post a Comment