तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने कृष्णा-गोदावरी बेसिन वाले ब्लॉकों में 4409.16 करोड़ रूपये के निवेश की घोषणा की. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने 12 अगस्त 2015 को इसकी घोषणा की.
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) बोर्ड ने 4409.16 करोड़ रूपये के कुल निवेश के साथ इस बेसिन में विकास की दो परियोजनाओं को भी मंजूरी दी हैं. इसके अलावा ओएनजीसी ने हाल में 3955.21 करोड़ रूपये की लागत से जीएस-1 और जी-1 के क्षेत्रीय विकास को पूरा किया. ओएनजीसी के अनुसार, ब्लॉक केजी-डीडब्ल्युएन-98/2 के लिए निवेश संबंधी विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है और क्षेत्रीय विकास योजना तैयार की जा रही है. इसके साथ ही वर्ष 2015-16 में ओएनजीसी द्वारा केजी थाले में 8901 करोड़ रूपये के निवेश की योजना है, जो ओएनजीसी की कुल आयोजना व्यय का लगभग 24.5 प्रतिशत है.
0 comments:
Post a Comment