रिजर्व बैंक ने 11 संस्थानों को पेमेंट बैंक सेवा शुरू करने को सैद्धांतिक मंजूरी दी-(21-AUG-2015) C.A

| Friday, August 21, 2015
भारतीय मौद्रिक नीति का मुख्य नियंत्रक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 अगस्त 2015 को 11 व्यावसायिक संस्थानों/कंपनियों को पेमेंट बैंक (भुगतान बैंक) सेवा शुरू करने को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी.
भारती एयरटेल, डाक विभाग और विदेशी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी वोडाफोन सहित कुल 11 कंपनियों को रिजर्व बैंक द्वारा भुगतान बैंक चलाने के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दी गई. भुगतान बैंक सेवा द्वारा संबंधित संस्थान लोगों से जमा स्वीकार करेंगे और धन का प्रेषण करेंगे. इस तरह के संस्थान/बैंक किसी को कर्ज नहीं देंगे. कुल 41 आवेदकों में से 11 कंपनियों को व्यक्तियों को भुगतान बैंक के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दी गई.
भुगतान बैंक लाइसेंस के तहत कंपनियों को शुरआत में ग्राहकों से एक लाख रपये तक की जमा राशि स्वीकार करने की मंजूरी होगी. ये बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, धन प्रेषण सुविधा देने के साथ साथ बीमा एवं म्यूचुअल फंड योजना भी बेचेंगे. इसके अलावा भुगतान बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम, डेबिट कार्ड जारी कर सकेंगे लेकिन क्रेडिट कार्ड देने की अनुमति नहीं होगी.

रिजर्व बैंक द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त संस्थानों की सूची:
1. आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड
2. एयरटेल एम कॉमर्स लिमिटेड
3. चोलमंडलम डिस्ट्रीब्यूशन
4. डाक विभाग
5. फिनो पेटेक लिमिटेड
6. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि.
7. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
8. दिलीप शांतिलाल सांघवी
9. विजय शंकर शर्मा
10. टेक महिंद्रा लिमिटेड
11. वोडाफोन एम पैसा

0 comments:

Post a Comment