एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला आइएएएफ परिषद के सदस्य निर्वाचित-(19-AUG-2015) C.A

| Wednesday, August 19, 2015
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ(एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला को 19 अगस्त 2015 को खेल की वैश्विक शासी निकाय इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन का सदस्य निर्वाचित किया गया है. 
यह एथेलेटिक्स इतिहास में पहली बार है जब किसी भारतीय को आइएएएफ परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है.
इस मतदान में 214 सदस्यों वाली महासंघ के 9 पदों पर 39 उम्मीदवार खड़े थे.
यह चुनाव 18 अगस्त 2015 को चीन के बीजिंग में आयोजित 50वीं आइएएएफ कांग्रेस के दौरान हुआ.
आदिल सुमारीवाला के बारे में 

• आदिल सुमारीवाला वर्ष 1970 से 1980 तक 100 मीटर ओलंपियन धावक भी रहे हैं.
• सुमारीवाला को वर्ष 2012 में एएफआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
• उन्हें वर्ष 1985 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

विदित हो पूर्व एएफआई और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी वर्ष 2001 से 2013 तक आइएएएफ परिषद के सदस्य थे पर आइएएएफ परिषद में उनकी नियुक्ति एशियाई एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष पद पर होने के आधार पर की गई थी.

0 comments:

Post a Comment