ब्रिटेन और ईरान ने एक-दूसरे के देश में पुनः अपना दूतावास खोला-(25-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 25, 2015
ब्रिटेन और ईरान ने 23 अगस्त 2015 को एक-दूसरे के देश में पुनः अपना दूतावास खोला. ब्रिटेन के विदेश मंत्री विदेश मंत्री फिलिप हेमंड ने तेहरान (ईरान) में अपने देश का दूतावास चार साल बाद फिर से प्रारंभ किया. जिससे संकेत मिलते हैं कि दोनों देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है. करीब चार साल पहले एक भीड़ ने ब्रिटिश दूतावास पर हमला कर दिया था जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था.
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर पिछले 13 वर्ष से चले आ रहे विवाद को सुलझाने के लिए ब्रिटेन और पांच अन्य विश्व शक्तियों के साथ हुए तेहरान के समझौते के पांच हफ्ते बाद हेमंड की दो दिवसीय ईरान यात्रा के दौरान दूतावास फिर से खोला गया. ईरान में ब्रिटिश दूतावास की कमान अजय शर्मा को सौंपी गई है. दूसरी ओर, लंदन में भी ईरान के दूतावास को फिर से खोला गया.

0 comments:

Post a Comment