जेठाभाई पी पटेल जीसीएमएमएफ के अध्यक्ष निर्वाचित-(13-AUG-2015) C.A

| Thursday, August 13, 2015
भारत की अग्रणी डेयरी सहकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने 12 अगस्त 2015 को सबर डेयरी के जेठाभाई पी पटेल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. 
पटेल वर्ष 2010 से साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. यह निर्वाचन आनंद जिले के डिप्टी कलेक्टर द्वारा आयोजित किया गया था. इस चुनाव में विभिन्न जिला दुग्ध संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले 17 अध्यक्षों ने भाग लिया.
विदित हो वर्ष 1973 से संघ चुनाव द्वारा अध्यक्ष का चयन करती है.
जीसीएमएमएफ की वार्षिक बिक्री 21000 रुपए है. वर्तमान में यह संघ ब्रांड नाम अमूल और सागर के अंतर्गत कई दुघ्ध उत्पादों को निर्मित करता है.

0 comments:

Post a Comment