‘ए मैन एंड ए मोटरसाइकिल, हाउ हामिद करजई केम टू पावर’ - बीट डैम
बीट डैम द्वारा रचित पुस्तक ‘ए मैन एंड ए मोटरसाइकल, हाउ हामिद करजई केम टू पावर’
का लोकार्पण सितंबर 2014 में किया गया. बीट
डैम अफगानिस्तान में काम करने वाली डच पत्रकार हैं.
यह पुस्तक अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और देश
के सर्वोच्च पद तक की उनकी यात्रा और अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में बताता है.
पुस्तक में, डैम ने
लिखा है कि करजई पश्चिमी देशों के साथ– साथ घरेलू खिलाड़ियों
के दवाब में थे; हालांकि, वे पश्चिमी
देशों के मुकाबले अपने देश के मामलों से अधिक जुड़े हुए थे.
करजई पाश्चात्य देशों की कठपुतली थे जो लोकतंत्र के
पाश्चात्य शैली को लाना चाहते थे, इस धारणा के विपरीत
उन्होंने पुस्तक में यह निष्कर्ष निकाला है कि राष्ट्रपति करजई के पास विभिन्न
स्थितियों से निपटने के लिए खुद के विशेष तरीके और
रणनीतियां थीं. वे कंधार के एक अफगान की तरह थे और बेहद अनुभवी भी. इसके अलावा वे
बताती हैं कि अफगानिस्तान इराक जैसे अन्य संघर्ष वाले देशों जैसा नहीं है.
अफगानिस्तान में जीवन 99 फीसदी सामान्य है हालांकि इसके बारे
में लोगों को पता नहीं होता.
दो वर्षों के गहन शोध के बाद अपनी इस पुस्तक में डैम ने
लिखा है कि अशरफ गनी की नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती भ्रष्टाचार से लड़ना
होगा क्योंकि 99 फीसदी लोग सरकार पर भरोसा नहीं करते. उनका
मानना है कि नई सरकार देश में शांति और स्थायित्व लाने में मदद करेगी.
0 comments:
Post a Comment