आईएसआईएस उग्रवादियों ने ब्रिटेन के एक सामाजिक कार्यकर्ता एलन हेनिंग का सिर कलम किया-(07-OCT-2014) C.A

| Tuesday, October 7, 2014
ब्रिटिश के एक सामाजिक कार्यकर्ता, एलन हेनिंग का इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) उग्रवादियों ने सिर कलम कर दिया. इराक और सीरिया में लड़ाई करने वाले आईएसआईएस  उग्रवादियों ने 3 अक्टूबर 2014 को एक वीडियो जारी किया जिसमें जिहादी जॉन हेनिंग का सिर कलम करते दिख रहा है.
जारी किए गए वीडियो में हेनिंग रेगिस्तान में घुटनों के बल बैठा दिख रहा है जिसके पीछे एक नकाबपोश उग्रवादी बड़ा चाकू लिए खड़ा है और उसपर वह चाकू चलाने वाला है. नकाबपोश व्यक्ति ने हेनिंग का सर कलम करने के दौरान दावा किया कि इस व्यक्ति की हत्या उनके समूह के खिलाफ ब्रिटिश हमलों का प्रतिशोध है.
इंग्लैंड के मैनचेस्टर के 47 वर्षीय हेनिंग का अपहरण दिसंबर 2013 में किया गया था. वह स्वेच्छा से मुस्लिम देश सीरिया में मदद पहुंचाने के अभियान का हिस्सा बना था. हेनिंग दूसरा ब्रिटिश नागरिक और चौथा पश्चिमी बंधक है जिसका सिर कलम कर हत्या कर दी गई है. हेनिंग के अलावा तीन अन्य थेडेविड हाइंज (एक ब्रिटिश), जेम्स फॉले (अमेरिकी) और स्टीव स्टोलोफ्फ (अमेरिकी).
एलन हेनिंग के सिर कलम किए जाने पर प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने आईएसआईएस के इस कुकृत्य की घोर आलोचना की और उन्होंने आरोपियों को सजा देने का आश्वासन दिया. कैमरून के डाउनिंग स्ट्रीट के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि क्रूर हत्या से इन आतंकवादियों की बर्बरता का पता चलता है.
संयुक्त राष्ट्र ने मानवीय सहायता कार्यकता की हत्या को जघन्य और कायरतापूर्ण करार दिया और इसकी निंदा की. कुल 15 देशों वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा कि हेनिंग की हत्या सीरिया में काम करने वाले स्वयंसेवी मानवीय कार्यकर्ताओँ के लिए बढ़ते खतरों का संकेत है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हत्या की निंदा की और कहा कि, हेनिंग सीरिया के लोगों के जीवन को सुधारने में मदद कर रहा था और उसकी हत्या उनके (हेनिंग), उनके परिवार और ब्रिटेन के लिए एक बड़ी क्षति है.


0 comments:

Post a Comment