केंद्र सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट एवं एक्सपो की घोषणा की-(02-OCT-2014) C.A

| Thursday, October 2, 2014
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने 30 सितंबर 2014 को प्रथम नवीकरणीय ऊर्जा ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट एवं एक्सपो (री-इनवेस्ट) संगठन की घोषणी की. इस सम्मेलन की संभावित तिथि 15 फरवरी 2015 को नई दिल्ली में होगी.
इस योजना की सेंट्रल थीम नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना है. इस सम्मेलन का आयोजन मेक इन इंडियाकार्यक्रम के तहत किया जाना है. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाना है. यह सरकारी स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने का पहला प्रयास होगा.
री-इनवेस्टमेंट कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु-
·       इस कार्यक्रम का योजन भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास संगठन (आईआईईडीए), भारतीय उद्योग कन्फेडरेशन (सीआईआई) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया जाना है.
·       इसके अतिरिक्त. इस कार्यक्रम में एसौचैम और पाएचडीसीआईआई भी सहयोग देंगें.
·       इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है.
·       इस कार्यक्रम में 200 से अधिक घरेलू और विदेशी निवेशको के भाग लेने की संभावना है.
·       इस कार्यक्रम का समापन उपकरण निर्माताओं, प्रोजेक्ट डेवलपर्स, निवेशको की निमार्ण संबंधी क्षमताओं, नवीनतम तकनीक, वित्तीय विकल्पों और निवेश संबंधी अवसरों से संबंधित प्रदर्शनी के साथ होगा.अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के पास भारतीय दर्शकों के समक्ष प्रदर्शन का भी अवसर होगा.
भारत में नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर
देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र देश की ऊर्जा में कुल 6.5 प्रतिशत योगदान देता है. इस क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है.


0 comments:

Post a Comment