विश्व पशु दिवस 4 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया गया-(05-OCT-2014) C.A

| Sunday, October 5, 2014
4 अक्टूबर: विश्व पशु दिवस
विश्व पशु दिवस 4 अक्टूबर 2014 को दुनिया भर में मनाया गया. इस दिवस को जानवरों से प्रेम करने वाले और उन्हें सम्मान देने वाले सभी जानवरों और लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. यह विश्व पशु प्रेमी दिवस के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिवस को दुनिया भर में राष्ट्रीयता, विश्वास, धर्म और राजनीतिक विचारधारा के विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. विश्व पशु दिवस व्यक्तियों, समूहों और संगठनों के समर्थन और भागीदारी के माध्यम से दुनिया भर में पशु कल्याण मानकों में सुधार करने के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है. यह दिवस अपने आप में अद्वितीय है. यह दिवस दुनिया भर के पशु कल्याण आंदोलन को एकजुट करती है और प्रत्येक देश के सभी जानवरों को सम्मिलित करती है.
विश्व पशु दिवस
विश्व पशु दिवस लुप्तप्राय प्रजातियों की दुर्दशा उजागर करने के उपाय के रूप में फ्लोरेंस, इटली में परिस्थितिविज्ञानशास्री  के एक सम्मेलन में वर्ष 1931 में शुरू किया गया था. 4 अक्टूबर को असीसी के सेंट फ्रांसिस के पर्व के दिवस के रूप में चुना गया था.


0 comments:

Post a Comment