वर्ष 2013 का मूर्तिदेवी पुरस्कार मलयालम लेखक सी राधाकृष्णन को प्रदान किया गया-(04-OCT-2014) C.A

| Saturday, October 4, 2014
वर्ष 2013 का मूर्तिदेवी पुरस्कार मलयालम लेखक सी राधाकृष्णन को एक समारोह में 3 अक्टूबर 2014 को प्रदान किया गया. क्रम में यह 27वां मूर्तिदेवी पुरस्कार है. सी राधाकृष्णन यह पुरस्कार लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर  ने केरल के मलप्पुरम जिले के तुंचापराम्बू में प्रदान किया. सी राधाकृष्णन को यह पुरस्कार उनके उपन्यास तिक्कडल कतान्हू तिरूमधुरमके लिए दिया गया.  यह उन्यास मलयालम भाषा के जनक तुन्चत एजुताच्चन के जीवन पर आधारित है.

सी राधाकृष्णन का चयन डॉ. एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में हुई मूर्तिदेवी पुरस्कार चयन समिति की बैठक में किया गया.

मूर्तिदेवी पुरस्कार 
मूर्तिदेवी पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रतिवर्ष ऐसी रचना के लिए दिया जाता है, जिसमें भारतीय दर्शन और संस्कृति पर ज़ोर दिया गया हो.
पुरस्कार-स्वरूप विजेता को 4 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति-पत्र, देवी सरस्वती की प्रतिमा और शॉल प्रदान किया जता है.

पहला मूर्ति देवी पुरस्कार वर्ष 1983 में कन्नड़ के लेखक सी के नागराज राव को प्रदान किया गया था.

सी राधाकृष्णन 
सी राधाकृष्णन का जन्म केरल में 15 फ़रवरी 1939 हुआ था.  
सी राधाकृष्णन भारत के केरल राज्य से मलयालम भाषा के एक लेखक और फिल्म निर्देशक हैं.
उन्हे केरल साहित्य अकादमी के द्वारा 1962 में उनकी साहित्यिक कृति 'निजहलपदुकल' के लिए पुरस्कृत किया गया.
भारतीय साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 1989 में 'स्पंदमापीनिकले नंदी' के लिए सम्मानित किया गया.
वैज्ञानिक से साहित्यकार बने राधाकृष्णन ने विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में अहम योगदान दिया. उनके द्वारा लिखा गया रचनात्मक साहित्य बेहद लोकप्रिय रहा है.
मूर्तिदेवी पुरस्कार विजेताओं की सूची
वर्ष
पुरस्कृत साहित्यकार
पुरस्कृत रचना
भाषा
1983
सी.के नागराज राव
कन्नड़
1984
वीरेंद्र कुमार सखलेचा
हिन्दी
1985
मनुभाई पाँचोली दर्शक'
गुजराती भाषा
1986
कन्हैया लाल सेथिआ
राजस्थानी
1988
विष्णु प्रभाकर
हिन्दी
1989
विद्या निवास मिश्र
हिन्दी
1990
मुनि श्री नागराज
हिन्दी
1991
डॉ प्रतिभा राय
यज्ञसेनी
मलयालम
1992
कुबेरनाथ राय
कामधेनु
हिन्दी
1993
श्यामाचरण दुबे
हिन्दी
1994
शिवाजी सावन्त
मराठी
1995
निर्मल वर्मा
भारत और यूरोप प्रतिश्रुति के क्षेत्र
हिन्दी
2000
गोविन्दचन्द्र पांडेय
हिन्दी
2001
राममूर्ति त्रिपाठी
हिन्दी
2002
यशदेव शल्य
हिन्दी
2003
कल्याण मल लोढा
हिन्दी
2004
नारायन देसाई
मारू जीवन आज मारी वाणी
गुजराती
2005
डॉ राममूर्ति शर्मा
भारतीय दर्शन की चिन्तनधारा
हिन्दी
2006
कृष्णबिहारी मिश्र
कल्पतरु की उत्सव लीला
हिन्दी
2007
वीरप्पा मोइली
श्री रामायण महानिवेशणम
कन्नड़
2011
गुलाब कोठारी
मैं ही राधा मैं ही कृष्ण
हिंदी
2012
हरप्रसाद दास
वमसा
उड़िया
2013
सी राधाकृष्णन
मलयालम


0 comments:

Post a Comment