हुदहुद के उत्तर आंध्र प्रदेश और विशाखापत्तनम एवं गोपालपुर
के बीच सटे ओडीशा तट को पार करने की उम्मीद की वजह से खबरों में आया.
चक्रवाती तूफान हुदहुद फिलहाल उत्तर अंडमान सागर में कम
हो चुका है और इसके भारत के पूर्वी तट पर पहुंचने की उम्मीद है.
हुदहुद नाम हुपु पक्षी के नाम से आया है. हुपु एक रंगीन
पक्षी है जो अफ्रीकी– यूरेशिया में पाया जाता है और इसका नाम
ओमान ने सुझाया है.
हुदहुद में हवाओं की गति 130–140 किलोमीटर
प्रति घंटे होने की उम्मीद है औऱ यह 155 किलोमीटर प्रति घंटे
की रफ्तार तक पहुंच सकता है.
बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान फालिन 2013
में ओडीशा तट के गोपालपुर पर 210 किलोमीटर
प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया था जिससे भारी तबाही हुई थी.
0 comments:
Post a Comment