लखनऊ से बरौनी तक चलने वाली लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 30 सितंबर 2014 को मडुआडीह से लखनऊ तक चलने वाली
मडुआडीह-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस के डिब्बों से टकराकर गोरखपुर स्टेशन के निकट नंदनगर
रेलवे क्रासिंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह दुर्घटना मडुआडीह-लखनऊ कृषक
एक्सप्रेस के डिब्बों के डिरेलमेंट (पटरी से उतरने) के कारण हुई, जिसमें अब तक 12 यात्रियों के मारे जाने की सूचना है
और 44 यात्री घायल हो चुके हैं.
घटना के बाद स्थानीय अधिकारी और रेलवे अधिकारी घटना स्थल
पर पहुँच गए और उन्होंने राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही घायलों को
नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया. कृषक एक्सप्रेस के चालक को तत्काल प्रभाव से
सिग्नल की अनदेखी करने के कारण निलंबित कर दिया गया. इसके साथ घटना के कारणों की
जाँच के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त पीके वाजपेई की अध्यक्षता में एक समीति भी गठित कर
दी गई.
इसके साथ ही रेलवे ने विभिन्न स्थानों गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, देवरिया और
बरौना (बिहार) के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
0 comments:
Post a Comment