तीसरा ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल 27 सितंबर 2014 को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में
आयोजित किया गया. इस वार्षिक उत्सव का आयोजन पीढ़ी की चेतना को ऊपर उठाने के
उद्देश्य से किया गया था. इस फेस्टिवल में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून,
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नॉर्वे की
प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग और विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम जैसे दुनिया भर
के नेताओं ने भाग लिया.
फेस्टिवल में कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया:-
• जे जेड, अमेरिकी रैपर
• नो डाउट, अमेरिकी रॉक बैंड
• अमेरिकी गायक कैरी अंडरवुड और बिंयोसे
• फन, अमेरिकी इंडी पॉप बैंड
• द रुट, अमेरिकी हिप हॉप / नियो सोल बैंड
• टीस्टो, डच डीजे
ग्लोबल सिटीजन के बारे में
ग्लोबल सिटीजन वैश्विक गरीबी परियोजना की एक पहल है. यह ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और वकालत संगठन है. यह वर्ष 2030 तक गरीबी समाप्त करने के आंदोलन के लिए काम कर रहा है. वैश्विक गरीबी परियोजना वर्ष 2030 तक गरीबी समाप्त करने हेतु कार्रवाई करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि करने के उद्देश्य से अभियान चलाता है.
ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के बारे में
ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं और वैश्विक भागीदारी की समानता के लिए नए प्रतिबद्धताओं को सुरक्षित करना है.
यह फेस्टिवल सक्रियता को बढ़ावा देने का अविश्वसनीय उपकरण है.
फेस्टिवल में कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया:-
• जे जेड, अमेरिकी रैपर
• नो डाउट, अमेरिकी रॉक बैंड
• अमेरिकी गायक कैरी अंडरवुड और बिंयोसे
• फन, अमेरिकी इंडी पॉप बैंड
• द रुट, अमेरिकी हिप हॉप / नियो सोल बैंड
• टीस्टो, डच डीजे
ग्लोबल सिटीजन के बारे में
ग्लोबल सिटीजन वैश्विक गरीबी परियोजना की एक पहल है. यह ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और वकालत संगठन है. यह वर्ष 2030 तक गरीबी समाप्त करने के आंदोलन के लिए काम कर रहा है. वैश्विक गरीबी परियोजना वर्ष 2030 तक गरीबी समाप्त करने हेतु कार्रवाई करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि करने के उद्देश्य से अभियान चलाता है.
ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के बारे में
ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं और वैश्विक भागीदारी की समानता के लिए नए प्रतिबद्धताओं को सुरक्षित करना है.
यह फेस्टिवल सक्रियता को बढ़ावा देने का अविश्वसनीय उपकरण है.
0 comments:
Post a Comment