टाटा स्टील के उपाध्यक्ष बी मुथुरमन सेवानिवृत्त-(01-OCT-2014) C.A

| Wednesday, October 1, 2014
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष बी मुथुरमन 70 वर्ष की आयु के बाद 26 सितंबर 2014 को कंपनी के बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए. बी मुथुरमन टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष भी थे. टाटा समूह के वैश्विक व्यापार और वितरण बांह पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जी.के. पिल्लै ने बदल दिया गया था. पिल्लै को 26 सितंबर 2014 को इस पद के लिए नियुक्त किया गया था.
बी मुथुरमन के बारे में
·       बी मुथुरमन ने लगभग 48 वर्षों तक टाटा स्टील की सेवा की.
·       वह वर्ष 1966 में प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में टाटा कंपनी में शामिल हुए और वर्ष 2009 में उपाध्यक्ष के पद तक पहुंचे थे.
·       बी मुथुरमन ने बॉश, टाटा इंडस्ट्रीज और स्ट्रेटेजिक एनर्जी टेक्नोलॉजी सिस्टम्स के बोर्डों में सेवा की.
·       वह भारतीय उद्योग परिसंघ और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (जमशेदपुर) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष भी हैं.
·       वह संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक व्यापार सलाहकार परिषद् और एशिया एवं प्रशांत सामाजिक आयोग (UNESCAP) के सदस्य हैं.
·       बी मुथुरमन को वर्ष 2012 में भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया.
टाटा स्टील के बारे में 
टाटा स्टील समूह वर्ष 1907 में स्थापित किया गया था. टाटा दुनिया की दूसरी सबसे भौगोलिक दृष्टि से विविध इस्पात निर्माता और एशिया की पहली एकीकृत निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी है.
अधिग्रहीत फर्मों का सिंगापुर, थाईलैंड, चीन, मलेशिया, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम में विनिर्माण आधार है.
टाटा स्टील टाटा स्टील थाइलैंड (पहले नेटस्टील होल्डिंग्स और मिलेनियम स्टील के रूप में जाना जाता है) और टाटा स्टील यूरोप (पूर्व में कोरस के रूप में जाना जाता है) के अधिग्रहण के बाद विभिन्न भौगोलिक नामों से जाना जाता है.
टाटा स्टील (पूर्व में टाटा आयरन ऐंड स्टील कंपनी लिमिटड) टिस्को के नाम से जाने जाने वाली यह भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है. जमशेदपुर स्थित इस कारखाने की स्थापना 1907 में की गयी थी. यह दुनिया की पांचवी सबसे बडी इस्पात कंपनी है जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 28 मिलियन टन है. यह फार्च्यून 500 कंपनियों में भी शामिल है जिसमें इसका स्थान 315वां है. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. यह बृहतर टाटा समूह की एक अग्रणी कंपनी है. टाटा स्टील भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली निजी क्षेत्र की दूसरी बडी कंपनी भी है जिसकी सकल वार्षिक आय 132110 करोड रुपये है जिसमें 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वर्ष में शुद्ध लाभ 12350 करोड रुपये दर्ज किया गया था.
कंपनी का मुख्य प्लांट जमशेदपुर, झारखंड में स्थित है हलाकि हाल के अधिग्रहणो के बाद इसने बहुराष्ट्रीय कम्पनी का रूप हासिल कर लिया है. वर्ष 2000 में इसे दुनिया में सबसे कम लागत में इस्पात बनाने वाली कंपनी का खिताब भी हासिल हुआ. यह कंपनी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के साथ-साथ नेशनल स्टाक एक्सचेंज में भी सूचित है एवं वर्ष 2007 के आंकडो के अनुसार इसमें लगभग 82700 कर्मचारी कार्यरत हैं.




0 comments:

Post a Comment