आंध्र प्रदेश में मेगा सर्किट हेतु 25.04 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को मंजूरी-(11-SEP-2013) C.A

| Wednesday, September 11, 2013
केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश में तिरूपति तथा कडापा में जारी मेगा परियोजनाओं हेतु 25.04 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को 10 सितम्बर 2013 को मंजूरी प्रदान की. यह मंजूरी केंद्रीय मंत्री डॉ के चिरंजीवी ने दी.
यह धनराशि पर्यटक आगमन केंद्र तथा पर्यटन सूचना केंद्र बनाने के लिए मंजूर की गई. इसके तहत विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी की सुविधा, बागवानी व पार्क का विकास, पर्यटन सूचना केंद्रों का निर्माण और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की सुविधा का विकास किया जाना है.
तिरूपति
तिरूपति परियोजना हेतु 1395.75 लाख रुपये की राशि दूसरी किश्त के रूप में जारी की गई. इस परियोजना में चित्तूर जिले के कई मंदिरों का विकास शामिल है. इन मंदिरों में कल्याण वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, वेदनारायण स्वामी मंदिर, वरी मेत्तु, चंद्रगिरी किला, कालहर शिबरा मंदिर तथा वरसिद्धि विनायक मंदिर हैं.
कडापा
कडापा में मेगा सर्किट परियोजना हेतु 1107.87 लाख रुपये मंजूर किए गए. कडापा का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यहां विजय नगर साम्राज्य के समय से कई मंदिर और किले हैं. कडापा जिले में कुल 21 मंदिर और किले हैं.




0 comments:

Post a Comment