भारतीय महिला बैंक में 115 परिवीक्षा अधिकारियों की भर्ती-(20-SEP-2013) C.A

| Friday, September 20, 2013
भारतीय महिला बैंक द्वारा नवम्बर 2013 से काम शुरू किया जाना है. यह महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा संचालित पहला राष्ट्रीयकृत बैंक है. भारतीय महिला बैंक में शुरुआत में 115 परिवीक्षा अधिकारियों की भर्ती भी की जानी है. इसके लिए बैंक ने विज्ञापन 19 सितम्बर 2013 को जारी किया. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वर्ष 2013-2014 के बजट में देश का पहला महिला बैंक खोलने की घोषणा की थी.
भारतीय महिला बैंक का उद्देश्य
महिला बैंक की स्थापना का उद्देश्य महिलाओं की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ाना है.
भारतीय महिला बैंक से संबंधित मुख्य तथ्य
भारतीय महिला बैंक का मुख्यालय दिल्ली में स्थापित किया जाना है और नवम्बर 2013 तक इसके द्वारा कार्य करना शुरू किया जाना है.
इसके लिए बजट में 1000 करोड़ रुपये की पूंजी का प्रावधान भी किया गया.
भारतीय महिला बैंक की पहली छह शाखाओं को मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर और गुवाहाटी में 15 अक्टूबर 2013 तक खोल दिया जाना है.
भारतीय रिजर्व बैंक जून 2013 में भारतीय महिला बैंक की स्थापना हेतु पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है.
भारतीय महिला बैंक की पहली शाखा मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित एयर इंडिया भवन में शुरू की जानी है.