भारत ने मलेशिया को पराजित कर सुल्तान ऑफ जोहोर कप-2013 का खिताब जीता-(30-SEP-2013) C.A

| Monday, September 30, 2013
भारत ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप-2013 (हॉकी अंडर-21 टूर्नामेंट) का खिताब 29 सितम्बर 2013 को जीता. फाइनल में भारत ने मेजबान मलेशिया को 3-0 से पराजित किया. भारत की ओर से अमन मिराश टिर्की (22वें मिनट), अफान यूसुफ (52वें मिनट) और मनप्रीत (64वें मिनट) ने गोल किए.
सुल्तान ऑफ जोहोर कप-2013 से संबंधित मुख्य तथ्य
सुल्तान ऑफ जोहोर कप-2013 में तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना, चौथे स्थान पर पाकिस्तान, पांचवे स्थान पर कोरिया और छठे स्थान पर इंग्लैंड रहा.
टूर्नामेंट में सबसे शानदार खिलाड़ी मलेशिया के मोहम्मद फितरी सारी को चुना गया.
इस टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर मलेशिया के मोहम्मद शाहरिल साबह रहे, जिन्होंने 8 गोल किए.
इस टूर्नामेंट में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारत के हरजीत सिंह को चुना गया.
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर कोरिया के ली से यंग को चुना गया.
विदित हो कि वर्ष 2012 में जर्मनी ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप का खिताब जीता था. फाइनल में जर्मनी ने भारत को पराजित किया था.




0 comments:

Post a Comment