भारत की निखत जरीन ने महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप-2013 में रजत पदक जीता-(30-SEP-2013) C.A

| Monday, September 30, 2013
भारत की महिला मुक्केबाज और मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन निखत जरीन ने बुल्गारिया के अलबेना में आयोजित महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक 29 सितम्बर 2013 को जीता. 54 किलो भार वर्ग के फाइनल में चीन की युन झी युआन ने निखत जरीन को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
निखत जरीन से संबंधित मुख्य तथ्य
• 17 वर्षीय मुक्केबाज निखत जरीन आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं.
उन्होंने सेमीफाइनल में युक्रेन की विक्टोरिया विरट को पराजित किया था.
वह मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन (54 किग्रा) भी हैं.
विदित हो कि इससे पहले इस प्रतियोगिता में भारत की लाइटवेट मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता था. इसके साथ ही मध्यप्रदेश की आशा रोका (48 किग्रा) को भी कांस्य पदक प्राप्त हुआ.




0 comments:

Post a Comment