केंद्र ने बाड़मेर जिले में ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकैमिकल परिसर की स्थापना को मंजूरी दी-(21-SEP-2013) C.A

| Saturday, September 21, 2013
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में 9 एमएमटीपीए के ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकैमिकल परिसर की स्थापना करने के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के प्रस्ताव को 20 सितम्बर 2013 को मंजूरी प्रदान की.
एचपीसीएल ने इस संबंध में राजस्थान सरकार के साथ 14 मई 2013 को एक सहमति पत्र पर और  एचपीसीएल ने 11 जुलाई 2013 को राजस्थान सरकार के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे.
इस परियोजना से संबंधित मुख्य तथ्य
प्रस्तावित रिफाइ‍नरी एचपीसीएल की सहायक कंपनी होनी है जिसमें एचपीसीएल का 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी निर्धारित होनी है.
इस परियोजना को राज्य सरकार के साथ संयुक्त उपक्रम के तौर पर स्थापित किया जाना है. 
इसका नाम एचपीसीएल-राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड प्रस्तावित है.
परियोजना की अनुमानित लागत 37230 करोड़ रुपये है. इसमें एचपीसीएल का योगदान 11020 करोड़ रुपये और राजस्थान सरकार का योगदान 3872 करोड़ रुपये होना है.
राजस्थान सरकार ने इस परियोजना हेतु उत्पादन शुरू होने के बाद से 15 वर्षों तक प्रत्येक वर्ष 3736 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण देने का भी निर्णय किया. 
इस राशि को संयुक्त उद्यम की ओर से 16वें वर्ष में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के बाद समान किश्तों में अगले 15 वर्षों तक चुकाया जाना है.




0 comments:

Post a Comment