पोलैंड की एग्नियास्का रादवांस्का ने कोरिया ओपेन टेनिस प्रतिस्पर्धा 2013 का खिताब जीता-(23-SEP-2013) C.A

| Monday, September 23, 2013
पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी एग्नियास्का रादवांस्का ने कोरिया के सियोल में 16-22 सितंबर 2013 के बीच आयोजित की गयी कोरिया ओपन टेनिस प्रतिस्पर्धा (डब्ल्यूटीए) का खिताब जीता. शीर्ष वरीयता प्राप्त रादवांस्का ने विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी रूस की एनस्तासिया पव्लयुचेंकोवा को 6-7, 6-3, 6-4 से पराजित किया. यह खिताब उनके कैरियर का तेरहवां और इस वर्ष का तीसरा खिताब है. रादवांस्का ने पिछले महीने हुए अमेरिकी ओपेन में भी पव्लयुचेंकोवा खिलाड़ी को हराया था.
कोरिया ओपेन टेनिस प्रतिस्पर्धा 2013 से संबंधित तथ्य
•    कोरिया ओपेन टेनिस प्रतिस्पर्धा महिलाओं के टेनिस संगठन (डब्ल्यूटीए, Women’s Tennis Association, WTA) द्वारा आयोजित किया जाता है.
•    
कोरिया ओपेन टेनिस प्रतिस्पर्धा दक्षिणी कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित की जाती है.
•    
इस प्रतियोगिता की राशि पांच लाख अमेरिकी डॉलर है.
•    
कोरिया ओपेन टेनिस प्रतियोगिता 2004 में आरंभ की गयी थी.
•    
कोरिया ओपेन टेनिस प्रतियोगिया की विजेताओं में मारिया शारापोवा, वीनस विलियम्स, कैरोलिन वोज्नीयाकी शामिल हैं.
•    
इस प्रतियोगिता को जीतने वाली सर्वाधिक उम्र की खिलाड़ी किमीको दात-क्रुम्म हैं जिन्होंने 39 वर्ष की उम्र में इस खिताब को जीता था.
•    
एडीबी कोरिया ओपन प्रतियोगिता को पहले हंसोल कोरिया ओपन के नाम से जाना जाता था.




0 comments:

Post a Comment