रूस की टेनिस खिलाड़ी एलेक्सजेंड्रा पानोवा ने तेलावी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 का खिताब जीता-(30-SEP-2013) C.A

| Monday, September 30, 2013
रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी एलेक्सजेंड्रा पानोवा ने जॉर्जिया में आयोजित तेलावी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब 29 सितम्बर 2013 को जीता. फाइनल में रूस की एलेक्सजेंड्रा पानोवा ने अपने ही देश की विक्टोरिया कान को 7-5, 6-4 से पराजित किया.
इससे पहले एलेक्सजेंड्रा पानोवा ने यूक्रेन की पी गाना को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि विक्टोरिया कान ने सेमीफाइनल में रोमानिया की आंद्रिया मितु को पराजित किया था.
इसके अलावा तेलावी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 के महिला युगल वर्ग का खिताब इटली की मारिया एलेना केमेलिन और स्लोवानिया की अंजा प्रिस्लान की जोड़ी ने जीता. महिला युगल वर्ग के फाइनल में मारिया एलेना केमेलिन और अंजा प्रिस्लान की जोड़ी ने जर्मनी की अना जाजा और स्लोवेनिया की मासा पेसकिरिक की जोड़ी को 7-5, 6-2 से पराजित किया.
तेलावी ओपन टेनिस टूर्नामेंट
तेलावी ओपन टेनिस टूर्नामेंट पेशवर महिला टेनिस खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जाने वाला एक टेनिस टूर्नामेंट है. इसे क्ले कोर्ट्स पर खेला जाता है. यह आईटीएफ महिला सर्किट टूर्नामेंट के 50000 डॉलर पुरस्कार राशि स्तर का टूर्नामेंट है. वर्ष 2007 से इसका आयोजन तेलावी, जॉर्जिया में किया जा रहा है. वर्ष 2007 से 2010 तक यह आईटीएफ महिला सर्किट टूर्नामेंट के 25000 डॉलर पुरस्कार राशि स्तर का टूर्नामेंट था.




0 comments:

Post a Comment