न्यायाधीश वी एश्वरैया ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया-(24-SEP-2013) C.A

| Tuesday, September 24, 2013
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी एश्वरैया ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का पद 19 सितम्बर 2013 को ग्रहण किया. न्यायाधीश वी एश्वरैया ने हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एमएन राव का स्थान लिया.
न्यायाधीश वी एश्वरैया से संबंधित मुख्य तथ्य
न्यायाधीश वी एश्वरैया वर्ष 2012-13 में आंध्र प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष रहे.
वर्ष 2012 में उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद पर कार्य किया और इसी पद से 9 मार्च 2013 को सेवानिवृत्त हुए.
• 20 अप्रैल 2000 को उन्हें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया था.
उन्हें 17 मई 1999 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
उन्होंने जनवरी 1990 से दिसंबर 1994 सरकारी अधिवक्ता के रूप में कार्य किया.
न्यायाधीश वी एश्वरैया ने सिटी साइंस कॉलेज से स्नातक और लॉ कॉलेज ऑफ उस्मानिया विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री प्राप्त की.
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एक भारतीय सांविधिक निकाय है. इसकी स्थापना 14 अगस्त 1993 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 1993 के तहत की गई थी. इस आयोग में पांच सदस्य होते हैं. इसका अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश या सेवानिवृत्त न्यायाधीश हो सकता है.




0 comments:

Post a Comment