कोलंबियाई लेखक अलवारो मुटिस जारामिल्लो का मैक्सिको में निधन-(25-SEP-2013) C.A

| Wednesday, September 25, 2013
कोलंबियाई लेखक अलवारो मुटिस जारामिल्लो का नेशनल कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट, मैक्सिको में 22 सितम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे.
अलवारो मुटिस जारामिल्लो के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
उन्हें वर्ष 2001 में सरवांटस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
अलवारो मुटिस जारामिल्लो को वर्ष 1997 में साहित्य का प्रिंस ऑफ एस्टुरियस पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.
इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमें क्वीन सोफिया पॉइट्री पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ विदेशी उपन्यास के लिए फ्रांस में प्रिक्स मेडिसिज और इटली के ग्रिनजेन-केवर पुरस्कार शामिल हैं.
वह मैक्सिको में रह रहे कोलंबियाई लेखक गेब्रियल गार्सिया मारक्वेज के करीबी मित्र थे.
वर्ष 1956 से मैक्सिको में रह रहे अलवारो अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ कवियों और कहानीकारों में से एक थे. वह जादूई यथार्थवाद के असाधारण निर्माता थे.
उनकी मुख्य कृतियों में डायरी ऑफ़ लेकुम्बेर्री (1959), द आरौकैम मेन्शन (1973), द लास्ट स्टॉप ऑफ द ट्रम्प स्टीमर (1990) शामिल हैं.