एयरसेल ने डाटा कारोबार को बढ़ाने हेतु माइक्रोमैक्स के साथ समझौता किया-(27-SEP-2013) C.A

| Friday, September 27, 2013
दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एयरसेल ने अपने डाटा कारोबार को बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ एक समझौते पर 25 सितम्बर 2013 को हस्ताक्षर किए.
समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य
माइक्रोमैक्स के नए हैंडसेट खरीदने वाले और एयरसेल का नया कनेक्शन लेने वालों के लिए यह पेशकश की गई है. 
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों द्वारा अपने खुदरा नेटवर्क, ब्रिकी संसाधनों का साझा उपयोग किया जाना है. 
इसके तहत दोनों के द्वारा डाटा उपयोग को बढावा देने हेतु एकीकृत उपकरण ब्रिकी एक्टिवेशन कार्य्रकम चलाए जाने हैं.
इसके तहत एयरसेल के कनेक्शन के साथ माइक्रोमैक्स हैंडसेट की पेशकश की गई है जिसमें सस्ती काल दर, नि:शुल्क इंटरनेट इस्तेमाल जैसे ऑफर प्रस्तावित हैं.
इस समझौते से दोनों कंपनियों को प्रति महीने तीन लाख से अधिक ग्राहक मिलने की उम्मीद है. 
नए हैंडसेट में नया सिम लगाने पर मुफ्त सेवायें स्वत: चालू हो जानी हैं.
माइक्रोमैकस के स्मार्टफोन (थ्रीजी) के ग्राहकों को तीन महीने तक स्थानीय कालिंग के लिए एक पैसा प्रति दो सेकेंड और एसटीडी एक पैसा प्रति सेंकेड का भुगतान करना होना है.
इस अवधि में प्रति महीने दो जीबी डाटा और 10 हजार रुपये मूल्य का डव्ल्यूएपी कंटेंट मुफ्त प्राप्त होना है. 
इस दौरान पापकार्न टीवी, इंटरनेट टीवी, एप्लिकेशन का मुफ्त में उपयोग किया जा सकेगा.




0 comments:

Post a Comment