न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त-(24-SEP-2013) C.A

| Tuesday, September 24, 2013

मार्च 2013 में स्थापित किये गये मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत ने 20 सितंबर 2013 को शपथ ली. न्यायमूर्ति पंत को राज्यपाल के के पॉल ने राजभवन में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी. वे उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश हैं.
न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत ने न्यायमूर्ति तूम मीरा कुमारी की जगह ली जिनका कार्यकाल दो महीने पहले (3 अगस्त 2013 को) ही समाप्त हो गया था. उनके कार्यकाल की समाप्ति पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति टी. नन्दकुमार पद संभाल रहे थे. न्यायमूर्ति टी. नन्दकुमार ने 23 मार्च 2013 को न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.
न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत की उम्र 61 वर्ष है तथा वे अविभाजित उत्तर प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में पैदा हुए थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा 1976 में ग्रहण की थी जिसके बाद उन्होंने कई पदों पर कार्य किया. उत्तराखण्ड के गठन के बाद वे राज्य के पहले न्यायिक सचिव बने.
मेघालय उच्च न्यायालय
•    इस उच्च न्यायालय की स्थापना 25 मार्च 2013 को की गयी थी. 
•    मेघालय उच्च न्यायालय का वर्तमान न्यायाधिकार क्षेत्र पहले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के दायरे में था.
•    इस उच्च न्यायालय की पीठ राजधानी शिलाँग में स्थापित की गयी है.
•    इस न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश समेत कुल तीन न्यायाधीश हैं.
•    न्यायमूर्ति तूम मीरा कुमारी मेघालय उच्च न्यायालय की पहली मुख्य न्यायाधीश थीं.
•    मेघालय उच्च न्यायालय की स्थापना हेतु उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (पुर्संगठन) अधिनियम, 1971 में पिछले वर्ष (2012 में) संशोधन किया गया था. इस संशोधन को इस वर्ष 2013 में संसद में मंजूरी मिली थी.
•    मेघालय उच्च न्यायालय भारत का 24वां उच्च न्यायालय है.



0 comments:

Post a Comment