भारत के विदित गुजराती ने विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता-2013 में कांस्य पदक जीता-(27-SEP-2013) C.A

| Friday, September 27, 2013
14 वर्ष से कम आयु वर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन और ग्रैंड मास्टर विदित गुजराती ने विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता-2013 में कांस्य पदक 26 सितम्बर 2013 को जीता. विदित गुजराती ने तुर्की के कोकाएली में प्रतियोगिता के 13वें और अंतिम दौर में चीन के यू यांग्यी के साथ बाजी ड्रा खेली.

इसके साथ ही विदित गुजराती उन भारतीयों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में पदक जीता है. सबसे पहले इसकी शुरूआत विश्वनाथन आनंद ने वर्ष 1987 में स्वर्ण पदक जीतकर की थी. इसके बाद हरिकृष्णा ने वर्ष 2004 में स्वर्ण पदक, अभिजीत गुप्ता ने वर्ष 2008 में स्वर्ण पदक और वर्ष 2011 में सहज ग्रोवर ने कांस्य पदक जीता था.

विदित हो कि इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक यू यांग्यी और रजत पदक वर्ष 2012 के विजेता तुर्की के एलेक्जेंडर इपातोव ने जीता. 

विदित गुजराती से संबंधित मुख्य तथ्य

विदित गुजराती नासिक, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
वह सब-जूनियर (14 वर्ष से काम आयु) वर्ग में विश्व शतरंज चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं.
वह लगातार तीन बार 'नेशनल चैंपियन' (वर्ष 2005, 2006 और 2007) बने हैं.
उन्होंने तीन बार 'एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप' में रजत पदक (वर्ष 2005, 2006 और 2008) जीता है.
वह चेन्नई में आयोजित 'नेशनल ए' (फरवरी 2008) के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.




0 comments:

Post a Comment