जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा के पूर्व अध्यक्ष इजी तोयोदा का निधन-(19-SEP-2013) C.A

| Thursday, September 19, 2013
जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा के पूर्व अध्यक्ष इजी तोयोदा का दिल का दौरा आने के कारण 17 सितम्बर 2013 को टोक्यो, जापान में निधन हो गया. वह 100 वर्ष के थे. इजी तोयोदा ने कंपनी के वैश्विक उभार में अहम भूमिका निभाई थी.

इजी तोयोदा के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
इजी तोयोदा कंपनी के संस्थापक किचिरो तोयोदा के चचेरे भाई थे.
वह वर्ष 1994 के बाद अपने अंतिम समय तक कंपनी के मानद सलाहकार रहे.  
इजी तोयोदा वर्ष 1967 से 1982 तक कंपनी के अध्यक्ष रहे. 
उनके नेतृत्व में कंपनी ने वर्ष 1980 में अमेरिका में कारों का विनिर्माण शुरू किया था.
इजी तोयोदा के नेतृत्व में वर्ष 1960 में कोरोला की लांचिंग से कंपनी को अमेरिकी बाजार में काफी लाभ हुआ था. 
इजी तोयोदा के नेतृत्व में ही कंपनी ने कम से कम संसाधनों में कारों के उत्पादन के वह तरीके इजाद किए, जिन्हें बाद में पूरे ऑटो उद्योग ने लागू किया. गुणवत्ता में लगातार सुधार और नुकसान में कमी लाने के इन तरीकों को टोयोटा वेके नाम से जाना जाता है.
वर्ष 1950 में इजी तोयोदा ने फोर्ड मोटर कंपनी के प्लांट में कार विनिर्माण के गुर सीखे थे.




1 comments:

Post a Comment