भारत और चीन के मध्य 338 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के 15 समझौतों पर हस्ताक्षर-(25-SEP-2013) C.A

| Wednesday, September 25, 2013
भारत और चीन के मध्य 338 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के 15 समझौतों पर 23 सितम्बर 2013 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए. यह समझौते इंडिया-चाइना बिजनेस मैचमेकिंग सिंपोजियम के दौरान किए गए.
यह खरीद समझौते जिन उत्पादों के लिए किए गए उनमें जस्ता और तांबा केंद्रित उत्पाद, सूती धागा, कपास और सूती धागे, मेन्थॉल, अरंडी के तेल और ग्वार गम, एक्रिलिक टो, भारतीय ग्रेनाइट ब्लॉक आदि शामिल हैं.
इंडिया-चाइना बिजनेस मैचमेकिंग सिंपोजियम सम्मेलन
इंडिया-चाइना बिजनेस मैचमेकिंग सिंपोजियम सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ और चीन के व्यापार विकास ब्यूरो ने मिल कर किया. 
सम्मेलन में चीन की 50 कंपनियों ने भाग लिया. 
चीन के प्रतिनिधिमंडल के नेता और व्यापार विकास ब्यूरो के उपाध्यक्ष जनरल जिया गुओयोंग थे. 
सम्मेलन में 60 भारतीय कंपनियों से 80 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
विदित हो कि वर्ष 2012-13 में भारत ने चीन को 13.53 अरब डॉलर का निर्यात किया जबकि आयात 52.24 अरब डॉलर का रहा. इसके कारण व्यापार घाटा 39 अरब डॉलर का रहा.




0 comments:

Post a Comment