उसागी तूफान ने चीन के शानवेई शहर को प्रभावित किया-(30-SEP-2013) C.A

| Monday, September 30, 2013
प्रशांत महासागर में उठे उसागी नामक तूफान ने चीन के शानवेई शहर को प्रभावित किया जिससे कई लोग 22-23 सितंबर 2013 को मारे गये. उसागी ने हांगकांग के उत्तर-पूर्व में स्थित गुआंगडाँग प्रांत के शानवेई शहर में भू-स्खलन का कारण बना जिससे 226000 लोग को पलायन करना पड़ा और 7100 घरों को क्षति पहुंची. उसागी तूफान के कारण 529.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया गया है. हांगकांग में वर्ष 1979 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा तूफान है.
विदित हो कि उसागी तूफान के कारण कुछ दिनों पूर्व ही फिलीपींस में दो लोगों की मौत हुई. यहां भी भू-स्खलन हुआ था.




0 comments:

Post a Comment